रणवीर
सिंह, आलिया भट्ट और सिद्धांत चतुर्वेदी अभिनीत फिल्म 'गली बॉय' को
राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी सराहा गया है।
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म
गली बॉय को 2019 में 92वें ऑस्कर के लिए भारत की ओर से नामित किया गया था।
फिल्म पिछले साल दक्षिण कोरिया में बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म
फेस्टिवल (बीआईएफएएन) में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म के लिए एनईटीपीएसी
अवार्ड जीता था।
फिल्म
को दर्शकों की मांग पर सिनेमा स्क्रीनिंग श्रेणी के तहत प्रतिष्ठित 'बुसान
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में आमंत्रित किया गया है। इसकी जानकारी फिल्म
समीक्षक कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। नाहटा ने लिखा-'जोया
अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'गली बॉय' को 'बुसान इंटरनेशनल फिल्म
फेस्टिवल' में आमंत्रित किया गया है।'
म्यूजिकल ड्रामा पर आधारित फिल्म 'गली बॉय' फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की जिंदगी पर आधारित थी जो गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। उसके सपने बड़े होते हैं और वह गरीबी से निकलकर अपनी मेहनत के दम पर रैपर बनता है। अपने रैप से सबको दीवाना बना देता है। फिल्म में आलिया ने रणवीर सिंह की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था, जबकि सिद्धांत उनके दोस्त बने थे। फिल्म में रणवीर सिंह मुराद अहमद, आलिया भट्ट सफीना फिरदौसी और सिद्धांत चतुर्वेदी श्रीकांत भोंसले के किरदार में थे। इस फिल्म को फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा प्रोड्यूस किया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी।
No comments:
Post a Comment