सोमवती अमावस्या के शुभ अवसर गंगा विचार मंच प्रयागराज, आई ई आर टी के छात्रों ने दशाश्वमेध घाट पर वर्षा के जल के संचयन, स्वच्छता,योगा और कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता अभियान चलाया गया|
अनामिका चौधरी सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में सवयंसेवको ने आज प्रातः काल बारिश में ही गंगा तट पर इकत्रित होकर जल संरक्षण का संकल्प लिया|
तत्पश्चात स्वच्छता अभियान चलाकर और उपस्थित स्नानार्थियों को कोरोना से बचने के लिए सोसल डिसटेंसिंग का पालन करने तथा मास्क लगा कर ही बाहर निकलने के लिए बताया गया |
लोगों को बताया कि कोरोना से बचने के लिए योग करें और काढा सुबह शाम पिएँ |
अनामिका चौधरी ने गंगा तट एवं आस पास के लोगों को वर्षा के जल के संचयन के लिए संकल्प भी दिलाई उन्होंने कहा कि आबादी के अनुपात में जल का दोहन अधिक हो रहा है, धरती के अंदर का जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है,अत: अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए जल का संरक्षण करना बहुत जरूरी है|बारिश के पूर्व जगह जगह खड्डे खोदकर, तालाबों को गहरा कर हम वर्षा के जल को संरक्षित कर सकते हैं |
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आई ई आर टी के छात्रों के साथ सर्वश्री सोमनाथ मिश्रा,राजेश निषाद,सजल अग्रवाल,दिनेश श्रीवास्तव, नीलम शुक्ला,नेहा केशरी,विजय केशरी, सुमन बाला, आस्था तिवारी,चंदन निषाद,अन्नू निषाद, पंकज गुप्ता,कमल वर्मा,महेंद्र सेठ, कैप्टन सुनील निषाद आदि के साथ क्षेत्रीय लोगो ने भाग लिया|
No comments:
Post a Comment