दो दिन बाद खुली मार्केट तो टूट पड़े ग्राहक,बिना मास्क जमकर उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 20 July 2020

दो दिन बाद खुली मार्केट तो टूट पड़े ग्राहक,बिना मास्क जमकर उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां


अलीपुरजीता, कौशांबी। कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए कुछ दिन पहले प्रदेश सरकार ने हफ्ते में 2 दिन की बंदी करने का निर्णय लिया था।जिसके बाद शनिवार और रविवार को प्रदेश भर में आवागमन से लेकर दुकान,बाजार,दफ्तर तक सब बंद रहे।वहीं दो दिनों की बंदी के बाद जब सोमवार को सब पहले की तरह खुल गया तो बाजारों में ग्राहकों की भीड़ जमा हो गई। लोग खरीदारी करने में इतने मस्त हो गए की मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उन्हें ध्यान ही नहीं रहा।वहीं व्यापारियों ने भी 2 दिन की बंदी की कसर निकालने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा।अब सवाल यह है कि ऐसी बंदी का क्या फायदा जब हालात पहले से भी बदतर हो जाए।
जनपद के सैनी कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ी मोड़ थुलगुला स्थित लगने वाली सब्जी बाजार में सोमवार को लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई। अधिकतर लोगों ने चेहरे पर बिना मास्क लगाए सब्जियों की खरीदारी करते नजर आए।वहीं कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के देविगंज कस्बे में भी लोगों ने खरीदारी करते समय मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे जरूरी नियमों का पालन नहीं किया।
यही नजारा सिराथू के कड़ा क्षेत्र स्थित टेढ़ी मोड़ थूलगुला में बरसों से रविवार और बुधवार को सब्जी बाज़ार लग रही थी।किन्तु रविवार को बंदी के कारण पहली बार सोमवार को सब्जी की बाजार लगी वहां भी लोग बिना मास्क के नज़र आए।।
हालात इतने नाज़ुक है लेकिन लोग अभी भी कोरोना को लेकर जागरूक नही दिख रहे हैं।।
रिपोर्टर-हेमु यादव

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad