उ.प्र. राज्य महिला आयोग की मा. अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की गम्भीर घटनाओं पर रोकथाम और पीडि़त महिलाओं को त्वरित न्याय दिलायें जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 20.07.2020 को विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित घटनाओं का स्वतः संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी/पुलिस आयुक्त/पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजते हुए कृत कार्यवाही की आख्या मांगी गयी।
दैनिक जागरण/नवभारत टाइम्स समाचार पत्र में प्रकाशित घटना में जनपद लखनऊ के ’’डीएम से गुहार के बावजूद वक्त पर नहीं पहुंचा वाहन, स्थिति गंभीर होने पर महिला को लोकबंधु अस्पताल से किया गया था रेफर एवं राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र में प्रकाशित घटना में जनपद लखनऊ के ’’इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों का हंगामा’’ विषयक प्रकाशित घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी, लखनऊ को पत्र प्रेषित कर तत्काल आख्या मंगायी गयी।
नवभारत टाइम्स समाचार पत्र में प्रकाशित घटना में जनपद लखनऊ के ’’किशोरी से छेडछाड पर पिता ने दी तहरीर’’ विषयक घटना का संज्ञान लेते हुये पुलिस आयुक्त लखनऊ नगर को पत्र प्रेषित करते हुये आख्या मांगी गयी।
नवभारत टाइम्स समाचार पत्र में प्रकाशित घटना में जनपद बाराबंकी के ’’किशोर से छेडछाड पर युवक को जेल’’ विषयक घटना का संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को पत्र प्रेषित करते हुये आख्या मांगी गयी।
हिन्दुस्तान समाचार पत्र में प्रकाशित घटना में जनपद हमीरपुर के ’’हमीरपुर में किशोरी से गेटमैन ने किया रेप’’ विषयक घटना का संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को पत्र प्रेषित करते हुये आख्या मांगी गयी।
No comments:
Post a Comment