झूठे प्यार और शादी के झांसे में लड़की ने सब कुछ लुटाया, अब मांग रही इंसाफ, सरकारी नौकरी लगने के बाद पीछा छुड़ाने में लगे घर वाले। - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 1 July 2020

झूठे प्यार और शादी के झांसे में लड़की ने सब कुछ लुटाया, अब मांग रही इंसाफ, सरकारी नौकरी लगने के बाद पीछा छुड़ाने में लगे घर वाले।

प्रयागराज। चीनी मिल चकदोंदी नैनी निवासी एक फरेबी युवक के झूठे प्यार और शादी के झांसे में पड़ कर करछना की एक युवती ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। लोन के सात लाख रुपये भी लुटा दिया। इसबीच फरेबी युवक की सीआरपीएफ बटालियन में सिपाही पद पर नौकरी लग गई।


 जिसके बाद उसने पीड़िता से पल्ला झाड़ लिया और उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। प्यार में धोखा और शोषण की शिकार युवती ने न्याय पाने एवं आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराने को क्षेत्राधिकारी करछना को प्रार्थना पत्र लिखकर दिया है। 



हालांकि उसकी अभी तक सुनवाई नहीं हो सकी है।यह मामला प्यार, सेक्स और पैसे से जुड़ा हुआ होने से नैनी पुलिस भी युवती को बराबर दोषी ठहरा कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से बच रही है। 


पीड़िता का आरोप है कि उसको एक दिन और रात पकड़ कर नैनी थाने में रखा गया। ताकि वह अपने से कदम पीछे खींच ले। पीड़िता के मुताबिक वह पांच बहने और एक भाई है। पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। 


जीविका के लिए वह प्रयागराज शहर में दारागंज चुंगी के सामने कमरा किराए पर लेकर सिविल लाइंस स्थित एक रेस्टोरेंट में स्टीवर्ड के पोस्ट पर काम कर रही है। इसबीच वर्ष 2017 में फोन के जरिए अंकित पांडेय नामक युवक ने उससे सम्पर्क बनाया। युवती का कहना है कि अंकित चीनी मिल चकदोंदी का रहने वाला है। उसने नजदीकियां बढ़ाते हुए युवती को साथ में आने और नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उसके झांसे में आने के बाद युवक ने लाकडाउन के दौरान अपने खाली घर में बुलाया और पेयपदार्थ में बेहोशी की दवा मिलाकर पीने को दिया। इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। फिर युवती को विश्वास दिलाने के लिए शक्ति पीठ अलोपशंकरी मंदिर में जाकर फेरे लगा कर उसकी मांग में सिंदूर भी भर दिया। फिर युवती के साथ लगातार संबंध बनाए। उसका कई बार गर्भपात भी कराया। 


इन सब उतार चढ़ाव के दौरान उसने युवती से उसकी मां के नाम से केसीसी लोन भी निकाला। करीब सात लाख रुपये ले लिया। जिसके बाद उसकी नौकरी सीआरपीएफ बटालियन श्रीनगर में लग गई। फिर उसने पीड़िता से पीछा छुड़ाने को उसे जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। 


आरोपी युवक के परिजन भी उसे धमकी देने लगे। नैनी थाने गई तो वहां उसे पकड़ कर रात भर बैठाए रखा गया। सुबह उसे चेतावनी देकर छोड़ा गया। इसके बाद भी पीड़िता ने हिम्मत नहीं हारी और सीओ करछना से आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की गुहार लगाई है।इस बावत सीओ करछना का कहना है कि युवती के आरोपों की सच्चाई जांचने के बाद ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट : बृजेश प्रजापति

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad