अलीपुरजीता,कौशांबी - कड़ा धाम पुलिस को रविवार की सुबह बड़ी कामयाबी हांथ लगी।महीनों से फरार चल रहे गैंगस्टर के चार आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोच लिया।
रविवार की सुबह मुखबिर द्वारा कड़ाधाम पुलिस को सूचना मिली कि छगलिया चौराहा पर गैंगस्टर के चारो आरोपी मौजूद है।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक किशन राज सिंह अपने हमराह अभय यादव,जितेंद्र कुमार सिंह तथा मुकेश कुमार के साथ मौके पर पहुंच गए और गैंगस्टर आरोपी मो० असलम पुत्र यूसुफ निवासी निजाम का पूरा मजरा ताजमल्लाहन तथा इसी गांव का मुहम्मद पुत्र महबूब वही घोसियाना का रहने वाले मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद सिद्दीकी,जमील पुत्र मुहम्मद बक्श को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment