BSNL 4G or 5G:
2020 का जुलाई आ चुका है और अभी भी पूरे देश मे 4G चालू नही हो पाया है जबकि देश मे 4 साल से 4G चल रहा है। बीएसएनएल ने करीब 10000 SITES पर 4G चालू किया है लेकिन इसके लिए उन SITES पर 3G बंद करना पड़ा। और जो रफ्तार है नही लगता कि 2020 मे 4G चालू हो पायेगा। तब आयेगा 2021 . अभी कोरोना संकट के कारण दूसरों का 5G का काम भी रुका हुआ है और जब ये संकट खतम होगा तो दूसरे ओपरेटर 5G की ओर ध्यान देंगें और यहाँ 4G के तरफ।
मतलब 1 G का अंतर रह जायेगा। जब 4G आया तो मार्केट मे 3G पुराना हो गया और लोग 4G के तरफ चले गए वही हाल जब 5G आयेगा तो लोग 5G के तरफ चले जायेंगे तब उस 4G का कोई क्या करेगा। कोई भी चीज समय पर ही सही लगता है समय के बाद उसका क्या मोल। बीमार के ठीक होने या चले जाने के बाद कोई दवाई लाता है तो उस दवाई का कोई क्या करे।
आंतरिक समस्या और बाहरी समस्या दोनो है लेकिन सच्चाई का साथ देने का हिम्मत होनी चाहिए। इतनी विशाल कंपनी टेलीकॉम मे पिछड़ गयी और नई कंपनी आती है और हमसे आगे निकल जाती है। क्या नही है बीएसएनएल के पास फिर भी वो प्रदर्शन नही। कारण कई है लेकिन कोई निदान करे तब ना।
अभी सिर्फ बीएसएनएल ही है जो 5G सर्विस दे सकती है अपने इंफ्रा के दम पर। 5G के लिए चाहिए FIBER जो कि बीएसएनएल के पास 8 लाख किलोमीटर से ज्यादा है जितना सभी PRIVATE ओपरेटर मिलाकर भी नही है। और 5G पर भी ध्यान देनी चाहिए नही तो पता चला 4G तो पूरे देश मे चालू हो गया लेकिन डिमांड ही नही है। मतलब सिर्फ पैसा खर्च और आमदनी नही। 4G जल्द से जल्द चालू हो।
No comments:
Post a Comment