आनंद की लीजैंड्स आफ चेस टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 25 July 2020

आनंद की लीजैंड्स आफ चेस टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार

चेन्नई, 25 जुलाई (भाषा) भारतीय ग्रैडमास्टर विश्वनाथन आनंद को लीजैंड्स आफ चेस आनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में लगातार चौथी शिकस्त सामना करना पड़ा। उन्हें नीदरलैंड के अनीश गिरी ने 3-2 से मात दी।



पूर्व विश्व चैम्पियन भारतीय खिलाड़ी और गिरी ने पहले चार गेम ड्रा खेले, लेकिन नीदरलैंड के खिलाड़ी ने शुक्रवार को आर्मागेडोन गेम (टाई ब्रेक) में जीत हासिल की।

आनंद ने हालांकि 150000 डॉलर ईनामी राशि के इस टूर्नामेंट का अपना पहला अंक हासिल किया लेकिन वह अंकतालिका में सबसे नीचे बने हुए हैं। इससे पहले वह पीटर स्विडलेर, मैग्नस कार्लसन और ब्लादीमिर क्रामनिक से हार गये थे।

आनंद मैग्नस कार्लसन शतरंज टूर में पहली बार खेल रहे हैं, उन्होंने ‘बेस्ट ऑफ फोर’ मुकाबले के शुरूआती गेम में 82 चाल में ड्रा खेला।

दूसरा गेम 49 चाल का रहा जबकि तीसरे और चौथे गेम ड्रा रहे जिससे यह आर्मागेडोन चरण में चला गया।

गिरी ने काले मोहरों से खेलते हुए आर्मागेडोन के निर्णायक गेम में जीत हासिल की और दो अंक अपनी झोली में डाले।

अब शनिवार को पांचवें दौर में आनंद हंगरी के पीटर लेको से खेलेंगे।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad