एक लाख रूपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 25 July 2020

एक लाख रूपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक लाख रूपये के इनामी बदमाश टिंकू कपाला को मुठभेड़ में मार गिराया है ।


पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी ने शनिवार को बताया कि कपाला (42) के खिलाफ 27 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं । पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सतरिख थानाक्षेत्र में बाराबंकी मार्ग पर शुक्रवार की देर रात मोटरसाइकिल सवार शातिर बदमाश कमल किशोर उर्फ टिंकू कपाला और उसके एक साथी के साथ पुलिस और एसटीएफ की मुठभेड़ हो गई ।

चतुर्वेदी ने बताया कि इस मुठभेड़ में शातिर बदमाश टिंकू कपाला को गोली लगी । उसे पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई । उस पर एक लाख रुपए का इनाम था ।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के समय अधिकारियों सहित जिले का सारा पुलिस अमला मौके पर मौजूद रहा । मुठभेड़ के बीच टिंकू का साथी भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है ।

चतुर्वेदी ने बताया कि उक्त अपराधी ने 2019 में लखनऊ के कृष्णा नगर में एक ज्वैलर्स की दुकान पर डकैती डाली थी और उस दौरान दो लोगों की हत्या कर दी थी ।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad