महाकाल मंदिर में फोटोग्राफी भी हुई।
मध्यप्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कह रहे हैं कि इस मामले में महाकाल मंदिर को मत लाईए।
ला कौन रहा है मंत्री जी ? क्या खेल खेला गया है यह बस बता दीजिए।
मंदिर में इतना दुर्दांत अपराधी और उत्तर प्रदेश पुलिस के 8 जवानों का हत्यारा कब से था ? किसके आशिर्वाद से था ?
ध्यान दीजिए कि बिना सुरक्षा की जांच के महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं होता और यह बंदा अंदर जाकर हाथ में रक्षा सूत्र बंधवा के (क्योंकि 3 महीने से तो लॉकडाउन था और यह ताजा ताजा दिख रहा हैं हाथ में) दर्शन करके, सुबह उठकर चकाचक सेविंग करवाने के बाद खुद को पुलिस के हवाले कर देता है.
क्या उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश सरकार भी मिली हुई थी ? इसके चेहरे पर तो शिकन नहीं है।
जाहिद
No comments:
Post a Comment