हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नही है
और बम फेंकने वालो का भी अभी कोई सुराग नही है।।
उसी गली में रहने वाले मतीन बेकरी वाले ने बताया कि रात 1 बजे सब लोग सो रहे थे तभी अचानक बहुत तेज़ आवाज आई और फिर लगातार 3 बम चले जिससे सभी मोहल्ले के लोग जाग गए कर्नलगंज थाने की पुलिस को इत्तला किया गया थाना इंचार्ज त्यागी जी ने मौके पर पहुच कर मुआयना किया और मौके से करीब 500 ग्राम मात्रा में रिपीड मिली जो कि बम कीतना भयानक था ये बताता है।।
मोहल्ले के लोगो ने लिखित में थाने में अज्ञात लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है
बम किसने चलाया क्यों चलाया अभी ये स्पष्ठ नही हो पाया है।।
No comments:
Post a Comment