प्रयागराज जिले के होलागढ़ थाना क्षेत्र में हुए सामूहिक हत्याकांड का पुलिस ने फर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के अनुसार वारदात को घुमंतू गिरोह छेमार गैंग ने अंजाम दिया है।
मामले में 6 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त चापड़, कुल्हाड़ी, चाकू, मोबाइल का सिम और लूटी गई नगदी 8900 बरामद की गई है गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में 1.सारिक पुत्र रफीक निवासी ग्राम भूड़िया थाना पटवारी जिला रामपुर 2. सारिक पुत्र अली, 3. डाबर पुत्र अशरफ,4 वारिस खान पुत्र जफर,5 फरमान पुत्र आलमदीन निवासी भूड़िया थाना पटवारी जिला रामपुर , 6.सुरेंद्र यादव पुत्र मातादीन लाल का पूरा होलागढ़ प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया है यह लोग छेमार गैंग से ताल्लुक रखते हैं और इस गैंग के सरगना का नाम मोबीन पुत्र आलमदीन ग्राम सैदपुर थाना बिसौली जनपद बदायूं है,
इस गैंग के लोग प्रदेश के जिलों में जाकर अस्थाई डेरा बनाते हैं और दिन में गैंग के सदस्यों के साथ भीख मांगते हैं और फेरी वाला काम करते हैं उस मकान की रेकी करते हैं जिससे की हत्या और लूटपाट की घटना को अंजाम देकर सही सलामत निकल जाते हैं
No comments:
Post a Comment