फेफड़ों पर अटैक कर रहा है वायरस, जिसके वजह से बढ़ रही है मृत्यु - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 18 July 2020

फेफड़ों पर अटैक कर रहा है वायरस, जिसके वजह से बढ़ रही है मृत्यु

फेफड़े पर अटैक कर रहा कोरोना


प्रयागराज के एस आर एन हॉस्पिटल के डॉ. सुजीत ने कोरॉना को लेकर सवाल पूछे जाने पर बताया कि गले और सांस की नलियों में मौजूद वायरस कोरो ना के बढ़ने के बाद लोगों के फेफड़े पर अटैक करने लगते हैं। समय पर उपचार न मिलने से पेशेंट को धीर-धीरे निमोनिया हो जाता है। फेफड़े में पस जमा होने लगती है। ऐसी दशा में मरीज की हालत बहुत ज्यादा खराब हो जाती है और उसे बचाना मुश्किल होता है। मरने वाले मरीजों में ज्यादातर ऐसा ही देखा गया है। इसके अलावा स्वाद न आना, दस्त होना जैसी समस्याएं भी हो रही हैं। फेफड़े के संक्रमित होने से दिल को भी खतरा खड़ा हो रहा है। 

प्रयागराज के एसआरएन में भर्ती होने वाले मरीजों में से 20 फीसदी लोगों को आज की डेट में ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही, जबकि 9 फीसदी की मौत हो जा रही है। चिकित्सालय में अब तक कुल 420 मरीज भर्ती हो चुके हैं। इसमें से 83 को ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ी, जबकि 38 लोगों की मौत हुई है जो की चिंताजनक स्थिति को दर्शाता है। वहीं अब तक दो लोग वेंटिलेंटर पर रखे जाने के बाद ठीक भी हुए हैं।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad