बढ़ती महगाई पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का करारा प्रहार दिल्ली में 8.36 रुपया डीज़ल के दाम घटाके जनता को दी राहत ।आम आदमी पार्टी प्रयागराज के जिलाध्यक्ष डॉ० अलताफ अहमद ने उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा आज देश के तमाम राज्यों में से दिल्ली एक ऐसा राज्य है जिसने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए डीज़ल से वैट कम कर दिया है जिसकी वजह से दिल्ली में अब डीज़ल 8.36 सस्ता हो गया हैं। आम आदमी पार्टी (आप) प्रयागराज की यह मांग है की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी भी दिल्ली राज्य कि तर्ज़ पर उत्तर प्रदेश में वैट कि दर कम करके प्रदेशवासियों को राहत देने का काम करे ।
श्री अहमद ने कहा कि दिल्ली सरकार ने हमेशा आम लोगो के बारे में सोचते हुए कई ऐतिहासिक फैसले लिए है कोरोना महामारी के दौर में जनता को रहत देते हुए महगाई को कम करने का काम किया है इसी प्रकार से उत्तर प्रदेश कि जनता को योगी सरकार दिल्ली कि तर्ज़ पर राहत देने का काम करे । डीज़ल का रेट कम होने से माल ढुलाई पर असर पड़ेगा और महगाई कम होगी व किसान ,व्यापारी एवं आम उपभोक्ता को व्यापक राहत मिलेगी ।
यह जानकारी जिला महासचिव सर्वेश यादव के दुवारा दी गई ।
रिपोर्ट : अजय मिश्रा
No comments:
Post a Comment