अाज ग्राम सभा बंशीपुर केे प्रधान अनिल कुमार जी कि अगुवाई में वृछारोपण किया गया साथ में ग्राम विकास अधिकारी श्री अभिषेक कुमार जी, भालेंदु मिश्र (पवन) , जंगीलाल जी, निलेश कुमार मिश्र, लुधुर प्रसाद जी व अन्य लोग उपस्थितप्रयागराज में रहे|
साथ ही भालेंदु मिश्र (पवन) द्वारा सराहनीय कार्य पर ग्राम विकास अधिकारी जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया|
जीवन का आधार वृक्ष हैं,
धरती का श्रृंगार वृक्ष हैं!
प्राणवायु दे रहे सभी को ,
ऐसे परम उदार वृक्ष है !
वृक्ष अमूल्य धरोहर हैं, हमारे जीवन तथा पर्यावरण के लिये इनकी उपयोगिता अमूल्य है। उक्त बातें भलेन्द्रू मिश्र पवन ने कही ।पर्यावरण को स्वस्छ रखने की हम सब को जिम्मेदारी है ।जिसमें सब को अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा ।
रिपोर्ट-अंजनी त्रिपाठी
No comments:
Post a Comment