नेशनल अड्डा:- प्रयागराज 5 जुलाई 2020
ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के लोको शाखा का चुनाव 5 जुलाई 2020 को कराया गया।
जिसमें चुनाव अधिकारी राम शंकर व पर्यवेक्षक बच्चू लाल द्वारा इसको संपन्न कराया गया। इस चुनाव में सर्वसम्मति से शाखा अध्यक्ष के पद पर एम के हंसदा तथा शाखा सचिव के पद पर मनीष कुमार राय एवं कोषाध्यक्ष पद पर तारक नाथ को चुना गया।
चुनाव के दौरान यह विशेष ध्यान भी रखा गया की इस कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए जितने भी उपाय जिसमें 2 गज की दूरी और मास्क भी हैं जरूरी, जैसे सरकार ने बताए हैं उन सभी का पालन करते हुए चुनाव को संपन्न कराया गया।
चुनावी सभा में एससी एसटी एसोसिएशन के जोनल सचिव लालसा राम, दिनेश कुमार कोषाध्यक्ष, राम अवतार मुख्यालय अध्यक्ष, सहित लोको शाखा के सभी सम्मानित सदस्य गण उपस्थित रहे सभा में बी.बारा अभिषेक रंजन, कमला शंकर, दुर्गेश, कृष्णानन्द, ताराचंद, एम एस निगम तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment