हरियाणा : भोगीपूर में सात मुस्लिम परिवारों ने अपनाया हिंदू धर्म - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 6 July 2020

हरियाणा : भोगीपूर में सात मुस्लिम परिवारों ने अपनाया हिंदू धर्म

सोनीपत, 05 जुलाई (हि.स.)। गांव भोगीपुर में 7 मुस्लिम परिवारों ने अपनी इच्छा से हिंदू धर्म अपना लिया है। इन परिवारों में सदस्यों के नाम हिंदू हैं, गौत्र भी पंवार है और सभी परिवार हिंदू त्यौहारों को भी बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। मगर शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से होती थी और मृतकों को अभी भी दफनाया ही जाता था। अब इन परिवारों ने इस परंपरा को भी बदलने का फैसला लिया।


स्वयं सेवक संघ के मंडल प्रमुख सुमित अत्री ने भागवत गीता और महाभारत की पवित्र पुस्तकें भेंट कर सभी सदस्यों का हिंदू धर्म अपनाने पर स्वागत किया। मुस्लिम से हिंदू धर्म में आस्था व्यक्त करने वालों में दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह, सुरेश कुमार, रमेश कुमार, बिजेंद्र, अशोक, दीपक, सुनील, अमित कुमार, रोहित, मनोज कुमार, जोगेंद्र व योगेंद्र सहित उनकी पत्नियां व बच्चे शामिल हैं। 
इस मौके पर ग्रामीण नीरज, ओमबीर प्रजापत, अनिल राठी, पंच सुबे सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य खेमकरण शर्मा, सेवानिवृत सचिव भूप सिंह राठी, पूर्व प्रधानाचार्य प्रेम सिंह राठी, धर्म सिंह, रमेश, पूर्व प्रधान विरेंद्र, जयपाल, नरेंद्र आदि ग्रामीण मौजूद थे। हिंदू धर्म अपनाने वाले सुरेश ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने बहुत साल पहले मुस्लिम धर्म को अपना लिया था। मगर कुनबे में सभी इसको लेकर अलग-अलग मत रख रहे थे। वक्त के साथ धीरे-धीरे हमने बहुत से हिंदू रीति-रिवाजों को अपना लिया, तो कुछ अभी बाकी था। आज से हमने आखिरी कड़ी को भी खत्म कर दिया है। हम अब पूर्ण रूप से हिंदू हैं। भोगीपुर के सरपंच संजय राठी ने कहा है कि गांव के 7 मुस्लिम धोबी परिवारों ने बिना किसी दबाव और अपनी इच्छा से हिंदू धर्म में वापसी की है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad