तीसरी आँख से नही बच पाएंगे पुलिस को चकमा देकर भागने वाले चालक,नियम तोड़ने पर घर पहुँचेगा चालान - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 17 July 2020

तीसरी आँख से नही बच पाएंगे पुलिस को चकमा देकर भागने वाले चालक,नियम तोड़ने पर घर पहुँचेगा चालान

ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों की अब खैर नहीं। पुलिस को तो चकमा दे सकते हैं, लेकिन ‘तीसरी आंख’ से बच नहीं पाएंगे। यदि आपने अब कोई नियम तोड़ा तो तस्वीर के साथ चालान आपके घर पर पहुंच जाएगा। इसके लिए प्रयागराज जिले में गुरुवार से ई चालान की नई व्यवस्था शुरू हो गयी है।।

स्मार्ट सिटी प्रयागराज के अंतर्गत हर चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के द्वारा कन्ट्रोल रूम से  इंटीग्रेटेड कमांड एन्ड कन्ट्रोल सेंटर के कर्मचारी इस पर नज़र रखेंगे।।।
ट्रैफिक निदेशालय ई-चालान के बाद अब प्रदेश भर में ऑनलाइन चालान की व्यवस्था लागू हो गयी है, जिससे नियमों की अनदेखी करने वालों पर शिकंजा कसने के साथ मैनपावर की कमी से भी जूझना नहीं पड़ेगा। 
चालान कटने के एक घंटे के अंदर संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर संदेश चला जायेगा और उस संदेश में पूरा विवरण होगा जिसमें  चालान क्यों कटा ,कहाँ कटा सब का उल्लेख रहेगा।।
अगले दो से तीन दिन में ई चालान संबंधित के घर पहुच जाएगा जिसमे नियम तोडने के फोटो,किस धारा में कितना जुर्माना लगा है और सारी जानकारियां उसमे उल्लेखित रहेंगी।

स्मार्ट सिटी के मुख्य अधिकारी एस के सिन्हा ने मीडिया को बताया कि इंटीग्रेटेड कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर से ई चालान की की व्यवस्था गुरुवार से प्रारंभ हो जाएगी।।
रिपोर्टर- हेमु यादव

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad