गंगोत्री धाम मंदिर समिति ने सितंबर
से पूरे देश के लिए चारधाम यात्रा शुरू करने के सरकार के फैसले का विरोध
किया है। समिति का कहना है कि गंगोत्री धाम के पुरोहित इसके पक्ष में नहीं
हैं।
गंगोत्री
धाम मंदिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल ने कहा है कि गंगोत्री धाम के
पुरोहित चाहते हैं कि कोरोना काल में चारधाम यात्रा को लॉक डाउन की तरह
पूरी तरह बंद रखा जाए। सरकार यात्रा शुरू करने का फैसला गलत है। यात्रा की
वजह से अगर पुरोहितों को कोरोना संक्रमण हो गया तो धामों की पूजा बाधित हो
जाएगी।
सेमवाल
का कहना है कि चारधाम यात्रा से जुड़े होटल व्यवसायी, वाहन स्वामी एवं
स्थानीय नागरिक भी इस बार चारधाम यात्रा शुरू कराने के पक्ष में नहीं हैं।
सरकार को हठधर्मिता नहीं करनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment