मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शनिवार को दिल्ली
सचिवालय से बुराड़ी अस्पताल का उद्घाटन किया। यह अस्पताल 450 बेड का है। इस
अस्पताल के शुरू हो जाने से बुराड़ी के कई इलाकों के लोगों को लाभ मिलेगा।
केजरीवाल ने कहा कि आज कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 450 बेड और जुड़ गए हैं। उन्होंने
कहा कि यह कहना सही नहीं होगा कि हमने लड़ाई जीत ली है, लेकिन पिछले एक
महीने के दौरान जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं, साथ ही
मौतों का आंकड़ा भी कम हुआ है, पॉजिटिव मरीजों के आने का रेट कम हुआ, इसके
लिए सबको बधाई। यह अस्पताल कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए शुरू किया गया है। कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए यहां पर पूरी व्यवस्था की गई है।
No comments:
Post a Comment