पश्चिमशरीरा बाजार मे स्वास्थ्य टीम ने सौ लोगो का सैम्पल लियाl
जांच किट न होने से काफी लोग जांच से वंचित रह गएl
पश्चिमशरीरा .....नई बाजार पश्चिमशरीरा मे सुक्रवार को एक युवक की रिपोर्ट कोरोन पॉजिटिव आने के बाद बाजार के लोग सकते मे आ गए |
सनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम बाजार के सौ लोगो का सैम्पल लिया |स्वास्थ्य टीम के पास जांच के लिए मात्र सौ किट ही थी इस लिए सौ लोगो का ही सैम्पिल लिया जा सका |कई लोग जांच से वंचित रह गए |
लोगो के मन मे जांच न होने से तरह तरह की शंकाए पैदा हो रही है इस लिए छूटे लोगो की भी जांच होना अवश्यक है |छूटे लोग स्वास्थ्य विभाग से सैम्पल लेकर जांच कराने की मांग कर रहे हैl
No comments:
Post a Comment