नीभापुर स्टेशन पर मालगाडी की बोगी पटरी से उतरी रुट बाधित। - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 13 July 2020

नीभापुर स्टेशन पर मालगाडी की बोगी पटरी से उतरी रुट बाधित।

जंघई । जंघई नीभापुर रेलवे स्टेशन के बीच फटक 59 सी के पास 6.40 शाम एक डीएमटी मालगाडी पटरी से उतर गयी जिससे वाराणसी प्रतापगढ रुट बाधित हो गया अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुच गये है|

मुगराबादशाहपुर से ट्रैक पर गिट्टी  गिराने नाली डीएमटी मालगाडी आगे चली वह नीभपुर के आगे जंघई की तरफ बढी तभी 59 सी रेलवे फाटक के पास पीछे से गार्ड के आदे की दो बोगी छोड एक बोगी पटरी से उतर गयी जिससे रुट बाधित हो गया गार्ड ड्राइवर ने इसकी सुचना मुगराबादशाहपुर  को दिया अधिकारीयो ने कन्ट्रोल के माध्यम से उच्चअधिकारियो को जानकारी दी सुचना मिलने पर पीडब्लुआई जीसी मिश्रा आरपीएफ इन्सपेक्टर हुकुम सिह एसएनटी के एसएससी विजय सिह मुगराबादशाहपुर के एसएस राकेश सिह मौके पर पहुच गये मौके पर पहुचे के बाद उच्चअधिकारियो को जानकारी दी फैजाबाद से क्रेन मंगाया गया है मालगाडी के पटरी पर उतरने से वाराणसी प्रतापगढ रुट बाधित हो गया रुट रात भर बाधित रहने की सॉभावना है फिलहाल इस रुट पर फैसेन्जर ट्रेन कोई नही चल रही है मालगाडी का रास्ता बाधित हो गया।

आरपीएफ इन्सपेक्टर हुकुम सिह ने बताया की उच्चअधिकारियो को जानकारी दे दी गयी है फैजाबाद से क्रेन मंगाया गया है रात भर रुट बाधित रहने की संभावना है |

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad