यूपी STF ने विकास दुबे के साथी अमर दुबे को मार गिराया।
हमीरपुर: कानपुर शूटआउट मामले के एक अहम अपराधी को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया है. STF ने जिस अपराधी को एनकाउंटर में ढेर किया है, उसका नाम अमर दुबे है. ये विकास दुबे का साथी है और कानपुर के बिकरू गांव में हुए हत्याकांड में शामिल था. पुलिस ने ये कार्रवाई बुधवार को सुबह-सुबह की. पुलिस से छिपकर भाग रहे अमर दुबे को हमीरपुर के मौदहा थानाक्षेत्र में मुठभेड़ में मारा गया है।
पुलिस की वांटेड लिस्ट में पहले नंबर पर था अमर दुबे।
यूपी पुलिस की ओर से मंगलवार को जारी की गई कानपुर हत्याकांड के 15 वांछितों की लिस्ट में अमर दुबे का नाम नंबर एक पर था. पुलिस ने इसके सर पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
विकास दुबे का खास माना जा था अमर दुबे
अमर दुबे 2 जुलाई को हुए पुलिसकर्मियों के हत्याकांड में शामिल था।बताया जा रहा है कि अमर दुबे घटना के बाद विकास दुबे के साथ ही भागा था और वो विकास के सबसे खास गुर्गों में से एक था।
No comments:
Post a Comment