आज तक न्यूज 24 यूट्यूब चैनल निकला फर्जी
"दूसरे के आर. एन. आई नंबर से चला रहा चैनल निकला फर्जी"
प्रयागराज : आज तक न्यूज़ 24 के नाम से चल रहा है यूट्यूब न्यूज़ चैनल फर्जी निकला , पूरा मामला प्रयागराज जिले के सोरांव तहसील का है जहॉ पर आज तक न्यू्ज24 के नाम से चैनल राहुल भारतीय के संपादन में चल रहा है आप को बता दे कि आजतक न्यूज़ 24 के चैनल के संपादक राहुल भारतीय इस चैनल के माध्यम से फर्जी तरीके से पत्रकारों की न्युाक्ति करते है। जहा तक एक बात ये भी सामने आई है कि इनके पास सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा विभाग से जारी कोई रजिस्टर्ड "आरएनआई" नम्बर नही है और ये दूसरे का आरएनआई नंबर चोरी कर पत्रकारों को मोटी रकम लेकर प्रेस कार्ड जारी करते है।
राहुल भारतीय का दावा है कि यूथ कॉर्नर न्यूज़ के साथ एग्रीमेंट है लेकिन जब यूथ कॉर्नर न्यूज़ के संपादक से बात की गई तो उन्होंने इसे सरासर गलत बताया और कहा कि इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं और जो भी राहुल भारतीय ने प्रेस कार्ड जारी किए हैं मेरे RNI से बिल्कुल फर्जी हैं।
मामला तब संज्ञान में आया जब रिपोर्टरों को दिए गए प्रेस कार्ड मे जो आर एन आई नंबर पढ़ा था जिसे इंटरनेट पर चेक किया गया तो वह किसी और के नाम से निकला तब इन लोगों ने यूथ कॉर्नर न्यूज के संपादक से संपर्क किया तो संपादक ने बताया कि यह आर एन आई नंबर मेरा है और ना ही हम किसी के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, तो पत्रकार दंग रह गए ऐसे ही कई सैकड़ों फर्जी प्रेस कार्ड पाए पत्रकारों में हड़कंप मचा हुआ है I
No comments:
Post a Comment