सुशांत सिंह केश में जुड़ा साजिद नाडियावाला का हाथ। दिव्या भारती याद है आपको ? - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 6 August 2020

सुशांत सिंह केश में जुड़ा साजिद नाडियावाला का हाथ। दिव्या भारती याद है आपको ?

दिव्या भारती याद है आपको ?.......
यह हादसा हुआ था 5 अप्रैल 1993 को. जगह थी वर्सोवा, अंधेरी वेस्ट मुंबई के तुलसी अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल का एक अपार्टमेंट के लिविंग रूम की खिड़की से दिव्या भारती रात 11.30 बजे ग्राउंड फ्लोर पर गिरीं. ओर उसके प्राण पखेरू उड़ गए।


आप कहँगे कि दिव्या भारती आपको आज कैसे याद आ रही हैं ?..........दरअसल दिशा सलियान और दिव्या भारती केस में गजब की समानताएं है दोनों ही डेथ बिल्डिंग से गिरकर मरने से हुई !....रात में हुई !..... दोनों ही डेथ में मृतक घर मे पार्टी कर रही थी ......दोनों ही केस में कुछ लोग घर मे मौजूद थे !.......दोनों ही केस में मृतका के पेट मे अल्कोहल पाया गया!...... मुंबई पुलिस के मुताबिक दोनों की मौत एक एक्सिडेंट थी.........दोनों केस में जाँच में बहुत लेटलतीफी की गई, लापरवाही की गयी ......

1992 में साजिद नाडियावाला ने चुपके से फिल्म अभिनेत्री दिव्या भारती से शादी कर ली थी। नाडियाडवाला पर दिव्या की हत्या की योजना बनाने और साजिश करने का संदेह जताया गया था लेकिन उसे मुंबई पुलिस ने क्लीनचिट दे दी कहते है जब दिव्या भारती की मृत्यु हुई तो उसके फ्लैट पर 4 लोग मौजूद थे डिजाइनर नीता लुल्ला उसके पति दिव्या भारती ओर उनकी नौकरानी अमृता........ग़जब की बात यह है कि अमृता पुलिस को महत्वपूर्ण क्लू मिल सकते थे. पर हादसे के फौरन बाद वह भयानक अवसाद का शिकार हो गईं. कुछ ही दिनों बाद उन्हें हार्ट अटैक हुआ. और फिर एक महीने के अंदर उनकी मौत हो गई

है न कमाल ?

अब दिशा सलियान केस की बात करे तो दिशा सलियन के मंगेतर रोहन रॉय के 14 वी मंजिल फ्लैट पर एक पार्टी थी। इस पार्टी में पांच लोग मौजूद थे, जिसमें दिशा का मंगेतर और चार दोस्‍त शामिल हुए। दिशा इसी फ्लैट के नीचे मरी हुई पाई गई .....पटना से मुंबई गयी एसआइटी ने पाया कि दिशा सलियान का केस सुशान्त से गहरे तरीके से संबंधित है.... जैसे दिव्या भारती केस में अमृता की डेथ हुई वैसे ही इधर एक बड़े अभिनेता की मौत हुई ......सुशान्त को भी राजदार माना जा रहा है बहुत संभव है कि मरने से पहले दिशा ने सुशान्त से फोन से बात की हो ?

दिलचस्प बात यह भी है कि सुशान्त के पोस्टमार्टम करने को लेकर बहुत जल्दी मचाई गयी लेकिन दिशा के मृत शरीर का पोस्टमार्टम लगभग दो दिन बाद किया गया........

अब आते है मुद्दे की बात पर.............दोनों केस में एक कैरेक्टर कॉमन है वह है साजिद नाडियाडवाला, ........दरअसल सुशान्त ने जो आखिरी हिट फिल्म की थी छिछोरे .......वह साजिद नाडियाडवाला का ही प्रोडक्शन था ,आत्महत्या के बाद जैसे ही सुशांत के मृत शरीर की फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई,  साजिद नाडियाडवाला ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री से बात कर इन तस्वीरों को वायरल होने को लेकर आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा

यह आश्चर्यजनक बात थी , सेवानिवृत्त रॉ अधिकारी एनके सूद ने कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में  मुंबई पुलिस को बॉलीवुड निर्माता साजिद नाडियाडवाला से भी पूछताछ करने का सुझाव दिया उन्होंने कहा 'अपराध स्थल पर प्रारंभिक तस्वीरें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह अधिकारियों की जांच के लिए महत्वपूर्ण सुराग देता है। वास्तव में, सुशांत की कुछ तस्वीरें जो इंटरनेट पर प्रसारित हुईं, लोगों में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाईं, जो कि नाटक खेलने का संदेह पैदा कर रही थीं, ”सूद ने कहा।“इंटरनेट से तस्वीरें हटाने का नाडियाडवाला का अनुरोध संदेह के बादल के नीचे आ गया है।

गिरीश मालवीय की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad