योगी जी ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2019 में सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 4 August 2020

योगी जी ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2019 में सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री श्री योगी जी ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2019 में सफल समस्त अभ्यर्थियों तथा उनके माता-पिता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। 


मुख्यमंत्री जी ने विश्वास व्यक्त किया है कि संबंधित सेवा में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत सभी सफल अभ्यर्थी अपने दायित्वों का उत्साहपूर्वक निर्वहन करते हुए देश के विकास तथा जनता की खुशहाली के लिए महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

मुख्यमंत्री जी ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2019 में देश में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली जनपद सुल्तानपुर की सुश्री प्रतिभा वर्मा जी को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से चयनित अभ्यर्थीगण देश की विभिन्न सेवाओं में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किए जाएंगे। इसके दृष्टिगत सभी सफल अभ्यर्थियों को देश के विकास के साथ-साथ जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निष्ठा तथा लगन से कार्य करना होगा।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad