लेबनान की राजधानी बेरूत में दो भयानक विस्फोट, हज़ारो के घायल और सैकड़ो के मरने की आशंका - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 5 August 2020

लेबनान की राजधानी बेरूत में दो भयानक विस्फोट, हज़ारो के घायल और सैकड़ो के मरने की आशंका

लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार (4 अगस्त) को बेहद शक्तिशाली दोहरे विस्फोट में कम से कम 50 लोग मारे गए और करीब 2750 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी एएफपी ने स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से यह जानकारी दी है। दोपहर के वक्त हुए विस्फोट से राजधानी की कई इमारतें हिल गईं और वाहनों के परखच्चे उड़ गए। शहर से घना काला धुआं उठने लगा। धमाका इतना तेज था कि घरों की खिड़कियां और फॉल्स सीलिंग टूट गईं।

ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोट बेरूत के पत्तन के आसपास हुआ और इससे भारी मात्रा में नुकसान हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बेरूत पत्तन के निकट लोग जमीन पर जख्मी हालत में पड़े थे। स्थानीय टीवी स्टेशन ने अपनी खबर में कहा कि विस्फोट बेरूत के पत्तन में उस इलाके में हुआ जहां पटाखे रखे जाते थे।विस्फोट में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। ये शब अस्पताल में लाए गए हैं। यह संख्या बढ़ सकती है। धमाके की गूंज काफी दूर तक सुनी गई। यह धमाका तब हुआ जब लेबनान के लोग देश के पूर्व प्रधानमंत्री रफीक हरिरी की हत्या को लेकर जारी मुकदमे के फैसले का इंतजार कर रहे थे।
हरिरी की हत्या वर्ष 2005 में ट्रक बम विस्फोट के जरिये की गई थी और इस मामले में फैसला शुक्रवार (7 अगस्त) को सुनाया जाना है। इस मामले में शिया मुस्लिम अंदोलन चलाने वाले संगठन हिजबुल्लाह के लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सुन्नी समुदाय के हरिरी के अलावा अन्य 21 लोगों की इस धमाके में मौत हो गई थी।
अल कायदा से संबद्ध अब्दुल्ला आजम ब्रिगेड ने इस विस्फोट की जवाबदेही ली है।

रिपोर्ट-हेमु यादव

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad