तहसीलदार, शामली ने बताया कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि उप जिलाधिकारी महोदय के आदेश दिनांक 13.08.2020 के अनुपालन में तहसील परिसर शामली में स्थित पार्किंग का ठेका वर्ष 2020-21 अवधि (माह अगस्त, 2020 से 31 , 2020) के लिए नीलामी कलेक्टेªट सभाकक्ष में दिनांक 20.08.2020 को प्रातः 11ः00 बजे किया जाना नियत की गई है।
अतः इच्छुक व्यक्ति नियत दिनांक व समय पर कलेक्टेªट सभाकक्ष में उपस्थित होकर नीलामी कार्यवाही में प्रतिभाग कर सकते है, जिसकी शर्ते निम्नवत हैः-
1-बोलीदाता को बोली से पूर्व पार्किंग की ठेके की इलनीलामी हेतु अंकन-10,000/-रूपये की धनराशि प्रतिभूति के रूप में जमा करनी होगी।
2-पार्किंग के लिए केवल तहसील में स्थान दिया जायेगा, जिसके लिए अस्थाई व्यवस्था ठेकेदार स्वयं अपने खर्च पर वहन करेंगा तथा ठेका अवधि समाप्त होने पर अपने व्यय पर खाली करेंगा।
3-उच्चतम बोलीदाता को नीलाम की उच्चतम कुल धनराशि नीलाम स्वीकृत होने पर तत्काल जमा करनी होगी।
4-नीलाम स्वीकृत करने अथवा अस्वीकृत करने का अधिकार उप जिलाधिकारी महोदय का होंगा।
5-नीलाम स्वीकृत की धनराशि का अनुबन्ध नियमानुसार देय स्टाम्प पेपर पर करना होगा।
6-बोलीदाता को बोली से पूर्व अपना चरित्र व हैसियत प्रमाण पत्र मूलरूप में प्रस्तुत करना होगा।
No comments:
Post a Comment