जिला प्रयागराज कोरांव ब्लॉक के अंदर धूस गांव में भगवन सिंह सुपुत्र भोला सिंह और उनके सहयोगी दल में पिंटू सिंह सुखबाली सिंह व अन्य बरगाही परिवार अपनी अधिक संख्या और लाठी के दम पर और बन्दूक लेकर कम से कम 60-65 लोग घर की औरतों सहित उसी ग्रामसभा के निवासी जिसमे गोविन्द लाल तिवारी विष्णु दत्त तिवारी प्रभाशंकर(लाल जी),रमा शंकर तिवारी व अन्य तिवारी परिवार को डरा धमकाकर ज़मीन खसरा संख्या 240 जिसको लगभग 70 सालो सी तिवारी परिवार उस पर अपनी जुताई बुआई करता था।
आज पिछले एक महीने से उस पर भगवन सिंह आदि बरगाही परिवार उस पर अपनी लाठी के दम पर उस पर कब्जा किये हुए है।जिसमे ग्राम प्रधान सहित एंव आला अफसर समेत जाँच में लचीला पन तथा पारदर्शिता बरत रहे है जिससे वो जमीन विवादों के ढांचों में आकर अटक गयी है।जिस जमीन पर तिवारी परिवार का पूर्णरूपेण अधिकार है लेकिन आज के दिन में उस जमीन पर भगवन परिवार जबरन अपना ट्रैक्टर ट्राली पशु बांस 3 फार आदि उस पर रखकर उस पर अपना अधिकार ज़माने की कोसिस क्र रहे है ।जबकि कोराव S I कुलदीप सिंह के हटाने के आदेश के बाद भी वँहा से एक भी सामान नही हटाया गया है।अगर इस पर थाने के अधिकारियो द्वारा जल्द से जल्द फैसला नही लिया गया तो ये जमीनी विवाद कभी भी खुनी संघर्स में तब्दील हो सकता है।
ऐसा लगता है कि पूर्व में घटित घटनाओं की तरह यह भी घटना कहीं वही मोड़ ना ले ले इस घटना पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए अन्यथा इसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी ।
रिपोर्ट-अंजनी त्रिपाठी
No comments:
Post a Comment