एनडीआरएफ की टीम ने बारा, प्रयागराज के बाढ़ संभावित क्षेत्रों का किया दौरा - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 12 August 2020

एनडीआरएफ की टीम ने बारा, प्रयागराज के बाढ़ संभावित क्षेत्रों का किया दौरा

एनडीआरएफ की टीम ने बारा तहसील, प्रयागराज के बाढ़ संभावित क्षेत्रों का किया दौरा, कोरोना महामारी से बचाव का दिया संदेश


जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देशन में एनडीआरएफ की टीम बाढ़ संभावित इलाकों का दौरा कर रही है एवं बाढ़ सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रही है। इसी कड़ी में एनडीआरएफ की टीम ने बारा तहसील के बाढ़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। तहसील के अधिकारियों के साथ टीम कमांडर जगदीश राणा निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक मारकंडे यादव और उनकी टीम ने बारा तहसील के देवरिया, भिटा, जसारा, कंजासा, मझियारी आदि  क्षेत्रों का निरीक्षण किया। बाढ़ संभावित इलाकों का निरीक्षण करते हुए मौके पर तहसीलदार श्री विशाल कुमार शर्मा और लेखपाल व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

*यह इलाके रहते हैं बाढ़ से अत्यधिक प्रभावित*

पिछले बाढ़ के अनुभवों को देखते हुए बारा तहसील के देवरिया,भीटा, जसरा, कंजासा, मझीयारी आदि क्षेत्र यमुनाजी के बाढ़ के पानी से अत्याधिक प्रभावित रहते हैं। इस बार बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने कोरोना महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पुनर्वास केंद्रों की भी व्यवस्था की गई है।जिसमें शिवालिक पब्लिक स्कूल  बीकर भीटा, अनंतराम महाविद्यालय महेरा, जिला पंचायत इंटर कॉलेज मानपुर, प्राइमरी स्कूल इमलिया को पुनर्वास केंद्रों के रूप में चिन्हित किया गया है।

*प्राथमिक उपचार और कोरोना महामारी से बचाव के तरीकों को बताया*
टीम ने प्राथमिक उपचार के तरीकों और सर्पदंश से बचाव के तरीकों के बारे में बताया। साथ ही बताया कि कैसे मास्क लगाकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए, नियमित रूप से हाथों को साफ करते हुए इस करोना महामारी से बचा जा सकता है। 

अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए विटामिन सी से युक्त भोजन करने, योग प्राणायाम के अभ्यास,संतुलित काढ़ा का व गर्म पानी का सेवन इत्यादि तरीकों से इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है।

*टीम में शामिल रहे*
बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा करने व प्रशिक्षण देने वाली टीम में रेस्क्यूर  सौरव सरोज, चंद्रेश और नितिन मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad