उ.प्र. राज्य महिला आयोग की मा. अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की गम्भीर घटनाओं पर रोकथाम और पीडि़त महिलाओं को त्वरित न्याय दिलायें जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 11.08.2020 को विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों/विभिन्न इलेक्ट्रानिक मीडि़या के चैनलों में प्रकाशित/प्रसारित घटनाओं का स्वतः संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजते हुए कृत कार्यवाही की आख्या मांगी गयी।
जनपद बुलन्दशहर के ’’बुलन्दशहर में अपने चाचा के साथ बाइक पर जा रही होनहार छात्रा को मनचलों की हरकत से अपनी जान गवानी पड़ी’’ विषयक प्रकाशित घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर को पत्र प्रेषित कर तत्काल आख्या मंगायी गयी।
No comments:
Post a Comment