यह कैसी मोदी की लीला है? चीनी बैंक से अरबों का कर्ज। - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 2 August 2020

यह कैसी मोदी की लीला है? चीनी बैंक से अरबों का कर्ज।

एक तरफ सीमा पर तनाव
दूसरी तरफ चीनी बैंक से अरबों कर्ज

यह कैसी मोदी की लीला है?


सीमा पर चीन से बढ़ते तनाव के बीच भारत को चीनी समर्थित बैंक 'एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक' (एआईआईबी) से अब तक करीब 4.5 अरब डॉलर का कर्ज मिला है। यही नहीं भारत बीजिंग स्थित इस बैंक से कोरोना राहत कोष लेने में शीर्ष लाभार्थी भी है। 

एआईआईबी की पांचवीं परिषद का वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर मंगलवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सदस्य देशों के लिए कोरोना राहत कोष स्थापित करने को लेकर बैंक की तारीफ की। इस दौराना उन्होंने कहा कि एआईआईबी को वैश्विक समान विकास को मजबूत करने वाला एक नया बहुपक्षीय विकास बैंक बनाना चाहिए।

गौरतलब है कि यह बैंक खोलने का प्रस्ताव जिनिपंग ने 2013 में रखा था और 2016 में यह बैंक खुला था। सबसे बड़े कर्जदार के रूप में भारत पर एआईआईबी ऋणों का लगभग 25 प्रतिशत बोझ है। एआईआईबी से भारत को कोरोना राहत के लिए जून और जुलाई में क्रमश: 500 मिलियन डॉलर और 750 मिलियन डॉलर का कर्ज मिला है।

दूसरे चरण की लोन की स्वीकृति 17 जून को मिली थी। यानी, भारतीय और चीनी सीमा सैनिकों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर घातक गलवान घाटी में संघर्ष के दो दिन बाद ही यह राशि चीन से मिली थी। भारत के साथ इंडोनेशिया और फिलीपींस को भी 750 मिलियन डॉलर की सहायता राशि बैंक की ओर से दी गई है। पाकिस्तान और बांग्लादेश को क्रमश: 500 मिलियन डॉलर और 250 मिलियन डॉलर की राशि दी गई है। 

कई बड़ी परियोजनाओं में फंड देने की तैयारी 
भारत को एआईआईबी से अब तक मिले 4.5 अरब डॉलर के फंड के अलावा कई बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के लिए भी कर्ज मिलने वाला है। दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड रेल परियोजना के लिए करीब 500 मिलियन डॉलर, मुंबई मेट्रो लाइन-5 के लिए करीब 350 मिलियन डॉलर और चेन्नई मेट्रो कॉरिडोर -4 के लिए 350 मिलियन की भारी-भरकम राशि मिलने वाली है। इन तीनों परियोजनाओं के लिए छह से नौ महीने में बैंक से राशि मिलने की संभावना है। बीजिंग विश्वविद्यालय के लांग जिंगचुन ने कहा, चीन भारत के साथ सीमा पर के तनाव को आर्थिक क्षेत्र में विस्तार नहीं करना चाहता है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad