कितना झूठा व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री पद पर बैठा है? - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 6 August 2020

कितना झूठा व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री पद पर बैठा है?

कितना झूठा व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री पद पर बैठा है स्वंय देख लीजिए....... 20 जून को हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था ना कोई भारतीय सीमा में घुसा, ना ही हमारी किसी चौकी पर कब्जा हुआ।


यह बयान अंतराष्ट्रीय स्तर पर बहुत चर्चित हुआ, अंतराष्ट्रीय समुदाय के सामने चीन को इस बयान से बड़ा सहारा मिला, चीन ने मोदीजी के इस बयान को बार बार उछाला कि हमने भारतीय सीमा में प्रवेश नही किया हमने कुछ भी गलत नहीं किया

आप जानते है कि आज क्या खबर सामने आयी है ?.......देश के रक्षा मंत्रालय ने आज यह माना है कि लद्दाख क्षेत्र में घुसपैठ की गयी है रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड किए गए नए दस्तावेज में बताया गया कि चीनी पक्ष ने कुगरांग नाला (हॉट स्प्रिंग्स के उत्तर में पैट्रोलिंग पॉइंट-15 के पास) गोगरा (पीपी-17ए) और पैंगोंग त्सो के उत्तरी तट के क्षेत्रों में 17-18 मई को सीमा का उल्लंघन (Transgression) किया। बता दें कि 'Transgression' शब्द का इस्तेमाल भारत द्वारा चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर 'घुसपैठ' के लिए उपयोग किया जाता है।

ऐसे है हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी।

गिरीश मालवीय की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad