जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में विकास कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवंटित लक्ष्यों में निर्धारित समय के अन्तर्गत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो इसका विशेष रुप से ध्यान रखा जाए।ताकि जनपद की स्थिति ठीक रहे।उन्होंने विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा अधिकारी से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में चिकित्सकों की उपलब्धता दवाइयों की उपलब्धता एंबुलेंस की स्थिति एवं टीकाकरण की स्थिति मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानते हुए कहां की जहां पर भी किसी भी प्रकार की समस्या हो उसे दुरुस्त कर लिया जाए बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि हॉस्पिटल में दवाइयों की उपलब्धता 100% है।और एंबुलेंस भी चल रही है,इसके अलावा जननी सुरक्षा योजना एवं आशाओं का भुगतान भी समय से किया जा रहा है।मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्माण कार्यों के संबंध में भी जानकारी दी गई।इसके अलावा उन्होंने समाज कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन,दिव्यांग पेंशन लाभार्थियों को दी जाने वाली पेंशन के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।जिसमें संबंधित द्वारा बताया गया कि सामूहिक विवाह योजना में कोई लक्ष्य प्राप्त नहीं है।उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं में 33373 लाभार्थियों को प्रथम किस्त सहित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 08 करोड़ 34 लाख रुपए की धनराशि से लाभान्वित किया गया।इसके अलावा नए आवेदनों को भी लिया जा रहा है।इसके अतिरिक्त संबंधित द्वारा यह भी बताया गया कि छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर में आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं।उनके द्वारा जनपद में स्वयं सहायता समूहों के गठन एवं उनके क्रियाशील तथा किये गये कार्यो की समीक्षा करते हुए और अधिक समूह गठन करने की कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जल निगम द्वारा पेयजल मिशन के अन्तर्गत पाइप पेयजल योजना की समीक्षा की गई।कृषि विभाग द्वारा उर्वरकों की उपलब्धता बीज की उपलब्धता को लेकर भी जानकारी प्राप्त की गई जिसमें संबंधित द्वारा बताया गया कि उर्वरक और बीज की उपलब्धता पर्याप्त रूप से हैं।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया खाद्यान्न समय से वितरण हो रहा है,किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा बताया कि जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं खरीद अधिक हुई है। और भुगतान भी हो गया है। जनपद शामली गेहूं खरीद में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।बैठक में जिलाधिकारी ने गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर समीक्षा करते हुए जिला गन्ना अधिकारी को गन्ना मूल्य भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिए।उन्होंने मनरेगा कन्वर्जेंस में होने वाले कार्यों को लेकर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों के जो कार्य दिए गए हैं वह उनको समय सीमा के अंतर्गत पूरा करना सुनिश्चित करें। यदि इस कार्य में किसी के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो वह उसके लिए स्वयं जिम्मेदार होगा।
इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा विद्युत आपूर्ति,स्कूलों में निशुल्क पाठ्य पुस्तकों,नई सड़कों गड्ढा मुक्त सड़कों उद्योग विभाग, वृक्षारोपण,पोषण मिशन व विभागों द्वारा किए जाने वाले निर्माण कार्यों के संबंध में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आधे अधूरे कार्यों में प्रभावी कार्रवाई हो इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी दायित्व सोपे गए हैं,उनका निर्वाहन प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह पर मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर, प्रभागीय वन अधिकारी संजीव कुमार,परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment