शामली जिले में शोशल दिस्टेंसिंग के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने की रूपरेखा तैयार - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 14 August 2020

शामली जिले में शोशल दिस्टेंसिंग के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने की रूपरेखा तैयार



कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आगामी 15 अगस्त, 2020 को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय पर्व‘‘स्वतन्त्रता दिवस’’ के सम्बन्ध में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।आयोजित बैठक में स्वतंत्रता दिवस को लेकर निर्धारित किये गये कार्यक्रम एवं दिशा निर्देशों का विवरण निम्न प्रकार है।जिसमें प्रातः 9-00 बजे कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग और अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकाॅल जैसे मास्क/सेनेटाईजर के साथ सभी सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा झण्डा-अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। राष्ट्रीय ध्वज में पुष्पों की पंखुडियों बाँधकर उसे फहराया जाये।सम्बन्धित विभाग के वरिष्ठतम अधिकारी द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा। 
प्रातः 10-00 बजे कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग और अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकाॅल जैसे मास्क/सेनेटाईजर के साथ महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण।सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी के माध्यम से नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों द्वारा किया जायेगा।ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से सम्बन्धित ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा किया जायेगा।
उपरोक्त के अतिरिक्त।
1-इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ-निरपेक्षता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जाये। साथ-साथ लोगों को परम्परागत एकता प्रदर्शितत करने के लिए प्रेरित किया जाये। कोविड-19 के चलते इस वर्ष मानव श्रृंखला न बनाई जाए।
2-कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार तथा उ0प्र0 सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शिक्षण संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाय। विद्यार्थियों को आॅनलाईन माध्यम से संक्षेप में स्वतंत्रता-संग्राम का इतिहास बताया जाय तथा देश पर शहीद हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक-प्रसंग दोहराये जायें, जिससे उनमें राष्ट्रीय चेतना जागृत हो। शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी कार्यक्रमों/योजनाओं के साथ ही शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देने वाले आॅनलाईन कार्यक्रम भी आयोजित किये जाये। शैक्षिक कार्यक्रमों के आयोजनों हेतु शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गये आवश्यक निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
3-इस अवसर पर यह भी सर्वथा उचित होगा कि कोविड-19 के योद्धाओं जैसे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों को आॅनलाईन कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए। इसके अलावा कोरोना महामारी से स्वस्थ हुए व्यक्तियों को भी आॅनलाईन आमंत्रित किया जा सकता है।
4-यह भी उचित होगा कि इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने के संदेश का जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। इसके लिए विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाया जाए।
5-अपरान्ह में कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार तथा उ0प्र0 सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए आॅनलाईन कार्यक्रम का आयोजन किया जाए, जिसमें
क)-स्वाधीनता की वर्षगांठ पर जन-साधारण को यह भी याद दिलाया जाये कि हमारे अनगिनत देशभक्तों तथा अमर बलिदानियों ने संघर्ष करके, अपना सब कुछ न्यौछावर कर जो राजनीतिक स्वाधीनता हासिल की थी, उसकी रक्षा करते हुए आर्थिक व सामाजिक स्वाधीनता लाने का दायित्व प्रत्येक नागरिक का है। इस अवसर पर आम-जन को बताया जाये कि सभी समुदायों के महापुरूषों ने एकता, आपसी सद्भाव, भाई-चारे व इंसानियत पर बल दिया है। इस राष्ट्रीय पावन पर्व पर उन महानुभावों के कार्यों का भी आदरपूर्वक स्मरण किया जाये, ताकि समाज में इन्सान और इन्सानियत की अहमियत बढ़े।
ख)- राष्ट्रीय स्वाभिमान और गौरव के प्रतीक ‘‘राष्ट्रीय ध्वज’’ के महत्व के बारे में आम-जन को बताया जाये।
ग)- पंथ-निरपेक्षता की मूल अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए लोागें को प्रेरणा दी जाये कि राष्ट्र और समाज का निर्माण, प्रेम तथा सद्भाव से होता है, घृणा से नहीं। मेल-जोल से होगा, बैर-भाव से नहीं, एक-दूसरे के धर्म, जाति, विचारों व महापुरूषों का आदर करने से होता है, अनादर से नहीं।
6-15 अगस्त, 2020 को ब्लाॅक, तहसील तथा जनपद स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 से संबंधित नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रमों को आयोजित किया जाए।
7-स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 अगस्त, 2020 की रात्रि में सरकारी कार्यालयों/भवनों तथा अन्य इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुडे ऐतिहासिक स्मारकों को रोशन किया जाए।
8-कोई भी कार्यालयाध्यक्ष इस दिन अवकाश पर नहीं रहेगा। यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में ऐसा आवश्यक हो तो इसकी जानकारी अधोहस्ताक्षरी को देना अनिवार्य होगा। 
 9- अधिशासी अधिकारी/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत उक्त अवसर पर सम्पूर्ण सफाई तथा चूने के छिडकाव की व्यवस्था सुनिश्चित करंेगे। 
10-समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में स्थित महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई एक दिन पूर्व ही करायेंगे तथा माल्यार्पण की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।
11-समस्त अधिकारीगण यह सुनिश्चित करेंगे कि राष्ट्रीय ध्वज साफ होना चाहिए। ध्वजारोहण से पूर्व वरिष्ठ अधिकारी यह जांच करले कि ध्वज सही एवं सीधा लगा हो। 
12-जिला पंचायत राज अधिकारी, शामली ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत राज विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलायेंगे तथा कार्यक्रम से जुडने के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित करेंगे।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad