एनटीपीसी मेजा में को स्वतंत्रा दिवस कार्यक्रम में covid19 संबंधित दिशानिर्देशों का एनटीपीसी के बड़े अधिकारियों द्वारा खुला उल्लंघन करते हुए कई लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार, मानव संसाधन प्रमुख- प्रवीण गर्ग पूरे दिन के सभी कार्यक्रमों में बिना फेस मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के शिरकत करते रहे ।
साथ ही महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) भी बिना फेस मास्क व सेफ डिस्टेंसिंग कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए, बच्चो , कर्मचारियों व अन्य को पुरस्कार वितरित किए जबकि स्वयं वह करोना पोजिटिव पाए गए । पिछले तीन दिनों से उनको बुखार व गले में खराश की शिकायत भी थी फिर भी वह 15 अगस्त के सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए । परियोजना के अंदर एच टाइप ऑफिस पर उन्होंने ध्वजारोहण भी किया।
कोरोना पाजिटिव व्यक्ति बिना मास्क, 15 अगस्त के कार्यक्रम में किसी पृकार की सामाजिक दूरी भी नहीं रखी । कर्मचारियों के साथ साथ बच्चों के जीवन को भी खतरा ।
15 अगस्त के इस गैर ज़िम्मेदार बर्ताव से आज ल3गभग 67-70 लोग रजिस्टर्ड हुए हैं जिनका रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है आज । इनमे से भी कुछ के पॉजिटिव आने की संभावना है। एनटीपीसी आवासीय परिसर में भय व अफरातफरी का महौल व्याप्त ।
रिपोर्ट-अंजनी त्रिपाठी
No comments:
Post a Comment