सैनी कोतवाली क्षेत्र के लोहन्दा मोड़ के नजदीक वैन की टक्कर में भैंस बेचने जा रहा वृद्ध व उसका पुत्र जख्मी , वैन अनियंत्रित होकर गढ्ढे में गिरी वैन सवार आधा दर्जन लोग बाल बाल बचे हल्की फुल्की चोटे आयी ,मौके पर पहुची पुलिस व एम्बुलेंस ने घायलो को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती ।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के लुकिया निवासी रघ्घू के पुत्र तोता 64 वर्ष अपने पुत्र अनूप 22 वर्ष के साथ भैंस लेकर सोमवार की सुबह अजुहा बेचने के लिए जा रहे थे । इधर प्रयागराज के नैनी निवासी आधा दर्जन लोग मारुति वैन में सवार होकर कड़ाधाम दर्शन के लिए जा रहे थे मारुति वैन सवार रास्ता भटकने के कारण सैनी कोतवाली क्षेत्र के लोहन्दा मोड़ के करीब पहुच गए तभी मारुति वैन अनियंत्रित होकर भैस से टकरा गई इस हादसे में लुकिया निवासी तोता 64 वर्ष उसका पुत्र अनूप 22 वर्ष एवं भैस गम्भीर रूप से जख्मी हो गए इधर मारुति वैन भी अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे बने पूल के नीचे गढ्ढे में गिर गयी हादसे में वैन सवार प्रयागराज के नैनी निवासी राधेश्याम के पुत्र राजेन्द्र 45 वर्ष , गिरिजाशंकर की पत्नी गेंदावती 55 वर्ष ,अरविंद की पत्नी रंजना 40 वर्ष , श्रीनाथ 65 वर्ष , जड़ौकी 60 वर्ष ,वंदना 20 वर्ष आदि लोग बाल बाल बच गए सभी वैन सवार लोगो को हल्की फुल्की चोटे आयी हादसा देख मौके पर भीड़ जमा हो गयी और पुलिस को सूचना दी सूचना पर उपनिरीक्षक जनार्दन सिंह व एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुच गयी एवं घायलो को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया जहां अनूप की हालत नाजुक है
No comments:
Post a Comment