ये कोई साधारण बंदर नहीं है बल्कि बकायदा प्रशिक्षित और बुद्धि का इस्तेमाल करने वाले बानर है , इनका नाम " चिंपू " जी है।
तो , कल चिंपू जी को एक बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है और वो है प्रधानमंत्री की सुरक्षा दस्ते में शामिल होकर प्रधानमंत्री के अगल-बगल कोई बंदर न फटकने पाए इस बात का ध्यान चिंपू जी रखेंगे।
चिंपू जी को अयोध्या में लाल मूंह वाले बंदरों को भगाने के लिए इसके पहले भी तैनात किया गया था मगर इस बार चिंपू जी पहली बार किसी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में शामिल होंगे।
दिल्ली में भी राष्ट्रपति भवन और संसद की सुरक्षा के लिए मंगल नाम के एक बंदर को बकायदा वेतन पर रखा गया है मगर चिंपू जी फिलहाल संविदा पर ही सेवाएं देते है।
No comments:
Post a Comment