प्रयागराज स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न, सी सी टी वी लगाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 5 August 2020

प्रयागराज स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न, सी सी टी वी लगाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न
मण्डलायुक्त श्री आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को मेला कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने कार्यशील योजनाओं में आ रही रूकावटों को दूर करते हुए निर्धारित समय सीमा में सम्बंधित प्रोजेक्ट को पूरा कराने के लिए कहा। उन्होंने टेण्डर से सम्बंधित सभी पहलुओं पर चर्चा किया। बैठक में मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगने वाले सीसीटीवी कैमरों की प्रगति के बारे में जानकारी ली और निर्देशित किया कि जिन जगहों पर कैमरों को लगाने में परेशानी हो रही है, उन दिक्कतों को दूर करते हुए तत्काल इस कार्य को पूर्ण करें। मण्डलायुक्त ने नेटवर्क प्रोवाइडिंग कम्पनियों के भुगतान एवं उनके द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री के0पी0 सिंह ने शहर में टैफिक वायलेशन के ऊपर विस्तार से चर्चा की और कहा कि उन चैराहों को चिन्हित किया जाये, जिसपर टैªफिक वायलेशन अधिक है, उन चैराहों पर ध्वनि यंत्रक के माध्यमों से लोगो को जागरूक किया जाय और इसके बावजूद जो लोग रेड सिग्नल को पार करें उन पर नियमानुसार चालान किया जाये। इसके लिए उन्होंने साप्ताहिक बैठक करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में पीडीवीसीए-श्री टी0के0 शिबू, नगर आयुक्त-श्री रवि रंजन सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad