प्रयागराज। शाहगंज सर्व व्यापार मंडल के तत्वावधान में इस कोरोना महामारी में अनेकों सामाजिक कार्य किये गए है और तमाम व्यापारियों के सहयोग से बहुत सारे जरूरत मंद लोगो की मदद और भोजन का भी प्रबंध किया गया है।।
इसी क्रम में जब प्रयागराज में कोरोना संक्रमण तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है और शासन प्रसासन हर कोई इस महामारी से बचने का उपाय कर रही है ।
दिनांक 22 अगस्त को हुई जिलाधिकारी और व्यापारियों के बीच हुई बैठक में ये तय किया गया कि सारी दुकाने अब प्रातः 9 बजे से रात्रि 7 बजे तक ही खोली जाएंगी और सोशल डिस्टेंसिंग का खास तौर पर ध्यान रखना होगा।।
उसी के मद्देनजर शाहगंज सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री अनिमेष अग्रवाल द्वारा व्यापारियो तक समय समय पर सूचनाओं और त्योहारों और उत्सवों हेतु मार्केट में लाउडस्पीकर का प्रबंध कराया गया है जिससे प्रसासन को भी आम जनता तक संदेश पहुचाने में आसानी हो।।
इस पहल से शाहगंज के व्यापारी बहुत खुश है और श्री अनिमेष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि शाहगंज मार्केट इलेक्ट्रॉनिक आइटम की प्रयागराज में बहुत बड़ी मार्केट है और आने वाले समय मे पूरे मार्केट में कैमरा की व्यवस्था की जाएगा और साथ है शाहगंज गली का फायर ट्रेंड चिन्हित कर लिया गया है आशा है जल्दी ही बुरे वक्त परआग बुझाने के लिए अगाध पानी की भी व्यवस्था करने में हम सफल हो सकेंगे।
No comments:
Post a Comment