*मेरा बूथ सबसे मजबूत का दिया नारा*
*हर गॉव में अब होगी कांग्रेस पार्टी की टोली*
*कौशाम्बी* सिराथू विधानसभा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा ककोढा में आज दिनांक 20-08-2020 को कांग्रेस पार्टी जिला उपाध्यक्ष पप्पू मिस्र के नेत्र्र्त्व में
की एक मिटिंग के माध्यम से जागरूकता पैदा कर अपने पार्टी की रणनीतियों के बारे में चर्चा कर बूथ गठन का कार्यक्रम जारी करते हुए आने वाले चुनाव 2022में सरकार बनाने का संकल्प लिया तथा ब्लाक
अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों का भी सहयोग लिया गया। पार्टी के तमाम पदाधिकारी जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी , प्रदेश सचिव व रास्ट्रीय कोआर्डीनेटर विचार विभाग शमीम आलम, कांग्रेश जिला उपाअध्यक्ष पप्पूु मिस्रा जिला अध्यक्ष मानवाधिकार प्रकोष्ठ जितेन्द्र शर्मा,प्रभारी मिस्बाहुल हक ,जिला सचिव छितानी दिवाकर,अनिल पांडेय मानवाधिकार ब्लाक अध्यक्ष,दिनेश गौतम,सतीश सरोज,राम मिलन,रुप चंद्र सरोज,विजेंद्र पटेल,टीटी बाबू,रिन्कू मौर्य,राकेश मौर्य हंस राज,चंद्रकेश त्रिपाठी,विन्देस्वरी प्रसाद,
रिपोर्ट-अनिकेत केशरवानी
No comments:
Post a Comment