प्रदेश में २०२२ में सपा की सरकार बनाने को पिछड़ो को दि गई अहम जिम्मेदारी। - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 5 August 2020

प्रदेश में २०२२ में सपा की सरकार बनाने को पिछड़ो को दि गई अहम जिम्मेदारी।

प्रदेश में २०२२ में सपा की सरकार बनाने को पिछड़ो को दि गई अहम जिम्मेदारी।

ज़िला कार्यालय जार्जटाउन में जमुनापार पिछड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयों को मनोयन पत्र दे कर किया गया सम्मानित।

यमुनापार ज़िलाध्यक्ष कृपा शंकर बिन्द ने नव नियुक्त पदाधिकारीयों को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पूनः मुख्यमंत्री बनाने को अभी से कमर कसी।

समाजवादी पार्टी के ज़िला कार्यालय जार्जटाउन में निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष कृष्णमुर्ति सिंह यादव की उपस्थिति में पिछड़ा प्रकोष्ठ के जमुनापार ज़िलाध्यक्ष कृपा शंकर बिन्द ने पिछड़ा प्रकोष्ठ के ज़िला पदाधिकारीयों को मनोयन पत्र सौंप कर २०२२ में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पूनः मुख्यमंत्री बनाने को संगठन में नए पदाधिकारीयों को अभी से जुट जाने का आहृवान किया।जमुनापार पिछड़ा प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष कृपा शंकर बिन्द ने विशाल पटेल और विमल निषाद को उपाध्यक्ष की अहम ज़िम्मेदारी दी तो ज़िला महासचिव जैसे पद पर राजू कुशवाहा को मनोनीत किया।ज़िला कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता को बनाया गया।ज़िलासचिव पद पर सन्जू बिन्द, मनोज सोनी,अतुल बिन्द एडवोकेट,जयशंकर विश्वकर्मा,दुर्गा प्रसाद कुशवाहा,शंकर दास निषाद,रवि यादव,महताब आलम को ज़िम्मेदारी दी गई।ज़िला कार्यकारीणी सदस्यों के रुप में बच्चा लाल यादव,शिव बाबु यादव,मान सिंह यादव बनाए गए।सुनील बिन्द को ज़िला पिछड़ा प्रकोष्ठ का मीडिया प्रभारी बनाया गया।ज़िला कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष कृष्णमुर्ति सिंह यादव,ज़िला महासचिव दूधनाथ पटेल,पूर्व महानगर अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद,कमला यादव,निर्वतमान महा नगर महासचिव योगेश चन्द्र यादव,राकेश यादव,कुलदीप यादव,अधिवक्ता कृपा शंकर बिन्द,सन्जू बिन्द,सै०मो०अस्करी,शहादत अली आदि ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए मिशन २०२२ को कामयाब बनाने को अभी से कड़ी मेहनत करते हुए मान्नीय अखिलेश यादव के नेत्रित्व में उत्तर प्रदेश मे समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का आहृवान किया।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad