दरोगा की मृत्यु की फर्जी अफवाह फैलाने वालों पर एसपी अभिनन्दन का पारा हुआ गर्म। - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 14 August 2020

दरोगा की मृत्यु की फर्जी अफवाह फैलाने वालों पर एसपी अभिनन्दन का पारा हुआ गर्म।

दरोगा की मृत्यु की फर्जी अफवाह फैलाने वालों पर एसपी अभिनन्दन का पारा हुआ गर्म।

अफवाह फैलाने वालों को पुलिस द्वारा किया जा रहा है चिन्हित।चोरी की सूचना पर दबिश देने गए कड़ाधाम के उपनिरीक्षक एवं सिपाही पर गाँव के लोगों ने किया था हमला।हमले में घायल दरोगा के मत्यु की सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है अफवाह।एसपी ने दरोगा के स्वस्थ होने एवं थाना क्षेत्र में शांतिव्यवस्था स्थापित होने की किया पुष्टि।एसपी ने दरोगा के मृत्यु की फर्जी अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध एफआईआर का दिया निर्देश।पुलिस पार्टी पर हमले करने वाले लोगो के विरुद्ध एनएसए के तहत कार्यवाही का एसपी ने जारी किया फरमान।किसी भी हालत में नही बक्शे जायेगे आरोपी।कड़ाधाम कोतवाली का मामला।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad