डॉक्टर की लापरवाही से महिला की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगाम
कर्नलगंज थाना क्षेत्र में स्थित आनंद हॉस्पिटल में गर्भवती महिला की मौत हो गई l महिला के मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया l परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से मौत हुई है परिजनों ने जांच की मांग की है l
जानकारी के अनुसार कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कटरा इलाके में रहने वाली स्वीटी केशरवानी वाइफ ऑफ राकेश केसरवानी 2 दिन पहले घर से पैदल चलकर आनंद हॉस्पिटल पहुंची थी अपना इलाज करवाने l वह गर्भवती थी lआनंद हॉस्पिटल में अबॉर्शन कराने के लिए एडमिट हुई हुई थी l गुरुवार की सुबह उनकी अचानक मौत हो गई l परिजनों का कहना है स्वीटी केशरवानी खुद चलकर आनंद हॉस्पिटल गई थीl नॉर्मल होने के बावजूदस्वीटी केशरवानी की मृत्यु कैसे हुई l परिजनों ने यह भी बताया कि पैसा जमा होने के बाद डॉक्टरों ने स्वीटी से मिलने नहीं दिया l वहां कुछ लोग शरीर से किडनी निकालने की भी बात कर रहे थे जितने मुंह उतनी बात ऑपरेशन के दौरान गलत नस कटने की वजह से स्वीटी केशरवानी की मृत्यु हुई इत्यादि कई तरह के सवाल जवाब हो रहे थे l अस्पताल में हंगामा होने के पश्चात वहां मौके पर कर्नलगंज पुलिस पहुंच मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है l
No comments:
Post a Comment