शर्किल ऑफिसर ने पन्द्रह अगस्त को लेकर किया पैदल गस्त - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 14 August 2020

शर्किल ऑफिसर ने पन्द्रह अगस्त को लेकर किया पैदल गस्त

शर्किल ऑफिसर ने पन्द्रह अगस्त को लेकर किया पैदल गस्त


कौशाम्बी--सीओ सिराथू रामवीर सिंह के नेतृत्व में आज कड़ाधाम कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के देवीगंज कड़ा लेहदरी आदि कई गांव में पैदल भ्रमण कर लोगों को शांतिपूर्वक 15 अगस्त का त्यौहार मनाने की अपील की , शर्किल आफिसर ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोनावायरस की गम्भीरता को समझते हुवे घर पर रहें , अति आवश्यक कार्य हो तभी घर से निकले , भीड़ न लगाएं ,मास्क या गमछे का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं 15 अगस्त के पर्व को घर में रहकर ही मनाए ।
गस्त के दौरान इंस्पेक्टर राकेश तिवारी एसएसआई लोकेश प्रताप सिंह समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।

पंकज कुमार
नेशनल अड्डा न्यूज

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad