सहारनपुर: जिले में अब शनिवार, रविवार और सोमवार रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, बिना मास्क के घूमने पर लगेगा 500 रूपये का जुर्माना
जिलाधिकारी आखिलेश सिंह ने बताया कि जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि जनपद में अब तीन दिन (शनिवार, रविवार और सोमवार) का पूर्ण लाॅकडाउन रखा जायेंगा। शेष दिनों में शहरी बाजार प्रातः 9.00 बजे से सांय 6.00 बजे खुलेंगे जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार प्रातः 8.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक खुलेंगे। मास्क न लगाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अब बिना मास्क के पाया जायेंगा तो 500 रूपये का जुर्माना वूसला जायेंगा।
No comments:
Post a Comment