किसान कांग्रेस उत्तर प्रदेश मध्यजोंन प्रभारी बनाये जाने पर आलोक सिंह रैकवार ने नेत्रत्व को आभार व्यक्त किया ।साथ जिले के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है जिसमे लोगो ने सोशल मीडिया ,व फोन कर शुभकामनाएं दी ।और आगे बातचीत में आलोक जी ने कहा शीर्ष नेतृत्व ने हम पर विश्वास कर जो #किसान_कांग्रेस (मध्य) #उत्तर_प्रदेश , #प्रभारी_प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी है।हम उस पर दक्ष उतरने का सम्पूर्ण प्रयास करेंगे।
आभार हम सबके नेता #राहुल_गाँधी जी और उत्तर प्रदेश काँग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी जी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी व विशेष आभार किसान कांग्रेस मध्य उ0 प्र0 चेयरमैन तरुण पटेल जी का तथा उन सभी साथिओं का जो मेरे दिल बसते है।
कल से ही आप सभी का स्नेहाशीष शुभकामनाएं व बधाई संदेश हमे प्राप्त हो रहे हैं जो अनमोल है हमारे लिए ।
#ऋणी_हूँ !आपके अगाध प्रेम का जो हम उतारना भी नहीं चाहेंगे। आजीवन क्योकिं ये हमें हमेशा याद दिलाता रहे आपके प्रति मेरी जिम्मेदारियों का जनता के प्रति कर्त्तव्यों का भान बना रहेगा। हमे लक्ष्य से दिग्भर्मित होने से बचाएगा।
#एक_आग्रह_है! मेरे परिश्रम मेरी स्वभाव और निष्ठा में कभी गिरावट आये या कमी मिले, पूरे अधिकार से अपना मानते हुए टोकना जरूर - आलोक तुम यहाँ पर गलत हो।
आप सभी स्नेहीजनों का पुनः आभार ह्र्दयतल तल से धन्यवाद ।नए दायित्य मिलते ही माता जी से आशीर्वाद लिया ,।
माता जी ने मुँह मीठा कर आगे बढ़ने का आशीष दिया
रिपोर्ट-अंजनी त्रिपाठी।
No comments:
Post a Comment