योगी ने L-2 तथा L-3 कोविड चिकित्सालयों में 50,000 बेड्स यथाशीघ्र तैयार करने के निर्देश - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 4 August 2020

योगी ने L-2 तथा L-3 कोविड चिकित्सालयों में 50,000 बेड्स यथाशीघ्र तैयार करने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी जी ने L-2 तथा L-3 कोविड चिकित्सालयों में 50,000 बेड्स यथाशीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि इन बेड्स के लिए चिकित्साकर्मियों सहित अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। 


मुख्यमंत्री जी ने महानिदेशक, स्वास्थ्य तथा महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा को इस संबंध में समयबद्ध ढंग से कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं।

मुख्यमंत्री जी ने प्रत्येक जनपद में इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेण्टर को प्रभावी रूप से क्रियाशील करने के निर्देश दिए हैं। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि जिस जनपद में इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेण्टर स्थापित होने के बावजूद सुचारु रूप से कार्यशील नहीं हैं, ऐसे जनपद के जिलाधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।

मुख्यमंत्री जी ने होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों से इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेण्टर द्वारा दिन में दो बार दूरभाष से संवाद स्थापित कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश भी दिए हैं।

मुख्यमंत्री जी ने एम्बुलेंस व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि ‘108’ एम्बुलेंस सेवा के साथ-साथ सरकारी चिकित्सालयों तथा मेडिकल काॅलेज की कुल एम्बुलेंस का 50% कोविड मामलों में तथा शेष 50% नाॅन कोविड मामलों में उपयोग किया जाए। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि कोविड-19 के मरीजों के स्वास्थ्य की स्थिति के आधार पर संबंधित कोविड चिकित्सालय में बेड उपलब्ध कराया जाए।

मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रत्येक स्तर पर सावधानी बरतना आवश्यक है। किसी को भी महामारी फैलाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि संक्रमण को नियंत्रित करने में सभी का सहयोग आवश्यक है।
उन्होंने कानपुर नगर की चिकित्सा सेवाओं को बेहतर करने तथा वेन्टिलेटर बेड्स की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश भी दिए हैं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में प्रभावित लोगों को हर संभव राहत एवं मदद उपलब्ध कराई जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जनता को सूखा राशन दिया जाए। साथ ही, मेरूण्ड गांवों में राशन किट वितरित की जाएं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि कोविड-19 तथा संचारी रोगों के नियंत्रण के उद्देश्य से प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को विशेष स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन अभियान का प्रभावी संचालन जारी रखा जाए।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad