आज पीसीएस परीक्षा 2018 के परिणाम घोषित होने के बाद छात्र छात्राओं के घरों में खुशियों की लहर दौड़ गयी। उन्ही में से एक परिवार के बेटी रतनिका श्रीवास्तव ने न सिर्फ परिवार का अपितु पूरे प्रयागराज का मान व सम्मान बढ़ाया,रतनिका वर्तमान में कानपुर बिल्हौर के नायाब तहसीलदार पद पर नियुक्त है..आज पीसीएस 2018 के परिणाम घोषित होने के बाद उन्हें डिप्टी कलेक्टर पद पर नवनियुक्ति मिली है...!! रतनिका के पिता धीरेन्द्र श्रीवास्तव बड़ौदा यूपी बैंक, बड़ोखर, प्रयागराज में प्रबंधक पद पर तैनात है और माता रतन श्रीवास्तव समाजसेविका है। मीडिया से रूबरू होकर रतनिका ने बताया कि वह नायाब तहसीलदार होने के बाद भी परीक्षाओ की तैयारी करती रहती थी और टेस्ट सीरीज के माध्यम से पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रही थी...बताते चलें कि रतनिका इलाहाबाद विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडलिस्ट भी रही है और अपनी शिक्षा दीक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ही पूरी की है..!!
परिणाम घोषित होने के बाद बधाई देने वालों का तांता सा लगा हुआ है...जिसमें कायस्थ महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल श्रीवास्तव, प्रयाग अधिवक्ता संघ के मंत्री पीयूष श्रीवास्तव, केपी ट्रस्ट के कार्यकारिणी सदस्य संजय श्रीवास्तव राजन, जनसत्ता अधिवक्ता प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव, समाजसेवी दीपक श्रीवास्तव, कायस्थ नेता सुशील श्रीवास्तव, सपा युवा नेता अंकुर श्रीवास्तव आज़ाद समेत सैकड़ो लोगों ने सोशल मीडिया व फ़ोन के माध्यम से बधाई दी..!!
रिपोर्ट-अंजनी त्रिपाठी
No comments:
Post a Comment