मण्डलायुक्त ने 50 करोड़ रूपये की लागत से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की
मण्डलायुक्त ने उपलब्ध धन के सापेक्ष निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराने के दिए निर्देश
मण्डलायुक्त श्री आर0 रमेश कुमार शनिवार को गांधी सभागार में 50 करोड़ रूपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों को उपलब्ध धन के सापेक्ष गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने रज्जू भैया विश्वविद्यालय, जिला कारागार नैनी, सीवरेज योजना, जनपद न्यायालय, मा0 उच्च न्यायालय में कोर्ट रूम एवं चेम्बर निर्माण, जनपद कौशाम्बी में मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य, जनपद प्रतापगढ़ में गंगा नदी पर बन रहे सेतु तथा सांगीपुर में 220 केवी विद्युत पारेषण केन्द्र के निर्माण कार्य तथा राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य जनपद फतेहुपर में स्पोर्टस कालेज के निर्माण कार्य तथा जनपद प्रयागराज में अमृत योजना के तहत जलापूर्ति हेतु पाईप लाइन बिछाये जाने के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यों को समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा है कि अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष निर्माण कार्य की प्रगति शत-प्रतिशत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी-श्री आशीष कुमार, अपर आयुक्त-श्री भगवान शरण तथा अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment